Canara Bank Net Banking Registration Kaise Kare – केनरा बैंक की पूरे देश-भर में बहुत सी शाखाएं सफलतापुर्वक संचालित हो रही है। तो अगर आपका भी केनरा बैंक किसी भी शाखा में एकाउंट होगा। कि Canara Bank द्वारा अपने Customers को Best Service प्रदान की जाती हैं।
जिनमें से Canara Net Banking एक मुख्य Service है। जो इसे अन्य बैंकों से बेहतर बनाती है। लेकिन अभी भी बहुत से Customers है जिन्हें Canara Net Banking के बारे में जानकारी नहीं है, जिस कारण वे इस सेवा का उपयोग करने में असमर्थ है लेकिन हम चाहते है कि बैंकिंग से जुड़े सेवा का लाभ हमारे पाठक उठा सकें।
जिसके चलते हमने इस आर्टिकल को तैयार किया हैं। जिसमें हम आपको केनरा इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े सभी बिंदुओं जैसे – केनरा नेट बैंकिंग क्या है, केनरा नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?, Canara Net Banking से लाभ आदि पर विस्तार से चर्चा करेंगे और उम्मीद करते है कि ये आर्टिकल हर Canara Bank Customer के लिए Useful होगा। तो चलिए शुरू करते है –
केनरा नेट बैंकिंग क्या है? – What Is Canara Bank Net Banking
केनरा बैंक द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा और सहायता के लिए ऐसी सुविधा शुरू की गई है जिसके माध्यम वे आसानी से ऑनलाइन माध्यम से फंड ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, DTH Recharge, बिल भुगतान आदि को कर सकते है।
जिसे Canara Net Banking कहते है इसलिए अगर आपका अकाउंट भी केनरा बैंक में है। तो आपको भी केनरा नेट बैंकिंग को एक्टीवेट कर लेना चाहिए। क्योंकि ये सर्विस आपके लिए काफी Useful हो सकती है।
{Key Highlights} Canara Net Banking Activation Process
🔥 बैंक का नाम | 🔥 Canara Bank |
🔥 सुविधा | 🔥 Canara नेट बैंकिंग |
🔥 ऑफिसियल वेबसाइट | 🔥 www.canarabank.com |
🔥 लाभार्थी | 🔥 ICCI Bank के सभी ग्राहक |
🔥 बैंकिंग से जु़डी जानकारी के लिए | 🔥 यहां क्लिक करें? |
केनरा नेट बैंकिंग के लिए ज़रुरी चीजें –
यदि आप केनरा नेट बैंकिंग की सर्विस को अपने अकाउंट पर ऑनलाइन एक्टीवेट करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ चीजों का होना ज़रुरी है जिनकी आपको नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने में आवश्यकता होगी। जो कि कुछ निम्न प्रकार है –
- आपका खाता केनरा बैंक किसी भी शाखा में होना चाहिए और उसकी पासबुक उपलब्ध होना चहिए।
- बैंक खाते से संबधित एटीएम कार्ड
- बैंक से लिंक मोबाइल नंबर उपलब्ध होना चाहिए।(जिस पर बैंक द्वारा OTP भेजा जायेगा।)
- मोबाइल, लैपटॉप या अन्य कोई एंड्रॉयड डिवाइस
- इंटरनेट कनेक्शन
ऑनलाइन Canara Net Banking चालू करें? – Canara Net Banking Registration Kaise kare
यदि आप ऑनलाइन केनरा इंटरनेट बैंकिंग को शुरू करना चाहते है तो बहुत आसानी से आप कर सकते है जिसके लिए आप नीचे बताए गए तरीके को Step By Step फॉलो कर सकते है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –
Step.1 –
- इसके लिए आपको सबसे पहले Canara Net Banking से संबन्धित ऑफिसियल वेबसाइट www.canarabank.com पर जाना है।
- जिसके होम पर Net Banking का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।

- क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। जहां से Net Banking – Login(Retail and Corporate) का विकल्प दिखाई देगा। जिसका चयन करना है।

Step.2 –
- अब आपको अगले पेज पर New User Registration का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।

- जिसके बाद अगले पेज पर कुछ दिशा निर्देश देखने को मिलेंगे। जिन्हें आपको पढ़ना है और I Agree पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Registration Page खुल जायेगा। जहां आपको पूछी गई Information जैसे – Account Number, ATM Card Number, Register Mobile Number, Cutomer ID आदि

Step.3 –
- इसके पश्चात आपको अगले पेज पर Access Type As Transfer and Inquiry facility को सलेक्ट करना है और I Agree को करना है।
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिसे आपको एंटर करके SUBMIT कर देना है।
- जिसके बाद आप पसस्स्वोर्ड जनरेट करने के लिए अगले पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे। जहाँ आपको अपनी नेट बैंकिंग के लिए एक हार्ड पावर जनरेट करना है
Step.4 –
- जिसके बाद उस पासवर्ड को RE-ENTER करना है और आखिर में सबमिट कर देना है और अब आपको USER ID शो हो जाएगी। जिसे आपको नोट कर लेना है।
- जिसके बाद आप USER ID और PASSWORD की मदद से केनरा नेट बैंकिंग को लॉगिन कर सकेंगे।
केनरा नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें? – Canara Net Banking kaise Activate kare
आप चाहे तो केनरा नेट बैंकिंग को ऑफलाइन माध्यम से बैंक शाखा में जाकर भी नेट बैंकिंग को शुरू करवा सकते है। जिसके प्रक्रिया कुछ निम्न प्रकार है –
- सबसे पहले अपनी बैंक शाखा में जाना है और वहां से केनरा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन से संबंधित आवेदन फ़ॉर्म को प्राप्त कर लेना है।
- अब उस फ़ॉर्म में पूछी गई सभी इनफॉर्मेशन जैसे – Account Holder Name, Bank Account Number, Adhaar Card Number आदि को भरना है और ज़रुरी दस्तावेजों को पत्र के साथ संलग्न कर देना देना है।
- जिसके बाद इस फ़ॉर्म को बैंक में उपस्थित संबधित आधिकारी के पास जमा कर देना है।
- इस प्रकार नेट बैंकिंग को शुरू करवाने की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी और फिर बैंक द्वारा By Post आपके Net Banking User ID और Password को भेज दिया जायेगा।
केनरा नेट बैंकिंग के फायदे – Benifits Of Cenara Net Banking
यदि आप Canara Net Banking को Activate कर रहे है तो आपको इसके उपयोग और फायदों के बारे में भी पता होना चाहिए। जिससे आप सही प्रकार इसका लुफ्त उठा सकेंगे। जो कि कुछ निम्न प्रकार है –
- Canara Net Banking से आप ATM Card, Credit Card आदि को बनवाने के लिए Apply कर सकते है और उन्हें ब्लॉक कर सकते है।
- अगर आपकी चेक बुक भर गई है तो ऐसी स्थिती में घर से न्यू चेक बुक को बनवा सकेंगे।
- किसी को 24×7 पैसे भेज सकते है।
- किसी प्रकार के बिल भुगतान, प्रीमियम भुगतान आदि को कर सकते है साथ ही आपको इस पर स्पेशल ऑफर भी मिलेंगे।
- केनरा नेट बैंकिंग से आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज आदि को कर सकेगें।
{Related FAQ} Canara Net Banking Activation Process
Q.1 – क्या केनरा नेट बैंकिंग का उपयोग करना सुरक्षित है?
जी हां! केनरा नेट का उपयोग करना काफी हद तक सुरक्षित है क्योंकि बैंक द्वारा ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जाता है और इसके चलते विशेष टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है।
Q.2 – क्या केनरा इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए किसी शुक्ल का भुगतान करना होगा?
जी हां! सामान्यतः केनरा नेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है क्योंकि ये सर्विस बैंक कस्टमर्स की सुविधा के लिए निशुल्क शुरू की गई है।
Q.3 – केनरा नेट बैंकिंग एक्टिवेट/रजिस्टर कैसे करें?
केनरा नेट बैंकिंग को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से एक्टिवेट या रजिस्टर कर सकते है। जिसके बारे में आर्टिकल में विस्तार से बताया गया हैं।
Q.4 – सभी प्रकार के एकाउंट पर Canara Net Banking की सुविधा उपलब्ध है?
जी हां! Canara Bank द्वारा सभी प्रकार के बैंक खातों पर Canara Net Banking की सर्विस प्रदान की जाती है।
Q.5 – Canara Net Banking से क्या – क्या लाभ है?
केनरा नेट बैंकिंग से बहुत से लाभ है जिनके बारे में आर्टिकल में बताया है आप जाकर विस्तार से पढ़ सकते है।

इन्हें भी जाने –
- {आशानी से} SBI Bank Statement Kaise Nikale Pdf Download | एसबीआई अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकालें
- (आशानी से) CBI Net Banking Registration कैसे करें | CBI Net Banking Activate Kaise Kare {Easy Steps}
- {Easy Steps} बैंक ऑफ़ बड़ौदा नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें | BOB Net Banking Activate kaise kare
निष्कर्ष –
फ्रेंड्स अगर आपका एकाउंट Canara Bank में है तो आशा करते है कि इस आर्टिकल में दी Canara Internet Banking से संबधित इंफॉर्मेशन आपको काफी पसंद आयी होगी। इसके आलावा अगर आप बैंकिंग से जु़डी कोई भी विशेष जानकारी चाहते है या फ़िर आर्टिकल में कोई सुधार या बदलाब चाहते है तो बेझिझक कमेंट कर सकते है। onlineyojananews टीम द्वारा आपकी कमेंट पर जल्द से जल्द प्रतिउत्तर प्रदान किया जायेगा।