HDFC Net Banking कैसे शुरू करें | How to Register For HDFC Net Banking In 5 Minutes 2023-24

HDFC Net Banking : – नेट बैंकिंग ऑनलाइन भुगतान करने के लिए सबसे सुरक्षित साधनों में से एक है और लगभग देश की अधिकृत बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए Internet Banking सुविधा प्रदान की जाती हैं।

जिसमें से HDFC Net Banking In Hindi एक मुख्य है जो HDFC Bank द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान की जाती है लेकिन बहुत से लोगों का HDFC Bank में एकाउंट है लेकिन इंटरनेट बैकिंग की सुविधा नहीं है ऐसे उपभोक्ताओं के लिए हमारे द्वारा इस आर्टिकल को तैयार किया गया है।

जिसमें हम आपको बताएंगे कि HDFC Net बैंकिंग कैसे शुरू करें? और इससे जुड़ी जु़डी बहुत सी ऐसी जानकारी प्रदान करेंगे। जो हर Internet Banking के उपभोक्ता को पता होना चाहिए। तो चलिए शुरू करते है –

एचडीएफसी नेट बैकिंग क्या है? | What Is HDFC Net Banking

एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए बहुत सी ऐसी सुविधा प्रदान की जाती है जिससे उन्हें ट्रांजेक्शन में आसानी हो सके। जिसमें ATM, चेक बुक, क्रेडिट कार्ड आदि माध्यम शामिल है

उसी प्रकार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को आसान बनाने के लिए Internet Banking की सुविधा प्रदान की जाती है। जिससे तहत बैंक द्वारा प्रत्येक उपभोक्ता के लिए यूनिक यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट किया जाता है।

जिसके माध्यम से HDFC Net Banking के Portal पर लॉगिन होकर Bill Payment, Recharge, Money Transfer आदि को किया जाता है।

HDFC Net Banking को एक्टिव करते समय क्या – क्या पास हो –

अगर आप HDFC Net Banking को शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी। जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

  • एचडीएफसी बैंक एकाउंट का एटीएम कार्ड
  • आपके एटीएम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक एकाउंट पासबुक जिसमें एकाउंट नंबर, CIF No, ब्रांच कोड आदि साफ – साफ़ दर्ज हो।
  • एक Androide Device और इंटरनेट कनेक्शन

HDFC नेट बैकिंग कैसे एक्टिवेट करें? | How to Activate HDFC Net Banking

यदि आप HDFC बैंक के ग्राहक है और HDFC को ऑनलाइन एक्टिवेट करने के लिए इच्छुक है तो बहुत आसानी से HDFC Net Banking के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर कर सकते है इसके लिए आप नीचे बतायी गई स्टेप्स को फ़ॉलो कर सकते है जो कि निम्न प्रकार है –

Step.1 – इसके लिए आपको सबसे पहले HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। आप Click Hare पर क्लिक करके डायरेक्ट भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।

Step.2 – जब आप वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाएंगे। तो आपको ऊपर की तरफ़ Login का Option दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

HDFC Net Banking

Step.3 – Login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Pop-up Window ओपन हो जायेगा। जहां आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे। जहां से Net Banking वाले ऑप्शन का चयन करना है और Login पर क्लिक कर देना है।

Step.4 – जिसके बाद अगले पेज पर आपको Register का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

HDFC Net Banking

Step 5 – अब आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां आपको कस्टमर आईडी को भरना है जो आपको बैंक एकाउंट पासबुक पर देखने को मिल जायेगी और फिर Go के ऊपर क्लिक करना है और फिर कैप्चर Code को भरकर Continue पर क्लिक कर देना है।

Step.6 – अब आपको अपने डेबिट कार्ड नंबर को भरना है और ATM PIN, Card Expire, New Pin, Confine Pin भरकर Confirm पर क्लिक कर देना है।

Step.7 – ऐसा करने के बाद आप HDFC के Login पेज पर आ जाएंगे। जहां आपको User ID और PIN को भरना है जो आपने कुछ स्टेप पहले बनाया होगा। और फिर Login पर क्लिक कर देना है।

Step.8 – इस Net Banking को एक्टिवेट कर Login होकर आप इसकी सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

HDFC Net Banking से संबंधित कुछ सावधानियां –

यदि आप ऊपर बताये गए तरीके से HDFC Net Banking को एक्टिवेट कर चुके है और इसका प्रयोग कर रहे है तो इसका उपयोग करते समय आपको कुछ सावधानियां वर्तनी चाहिए। जिससे आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। जो सावधानियां कुछ निम्न प्रकार है –

  • Net Banking का उपयोग कभी भी पब्लिक प्लेस में ना करें? क्योंकि वहां CCTV Camera आदि होते हैं। जिससे आपको पर्सनल डिटेल्स लीक होने की संभावना रहती है।
  • अपने Net Banking Pasword को समय – समय पर चेंज करते रहें। जिससे आपके एकाउंट की सुरक्षा बनी रहेगी।
  • किसी भी डिवाइस में अपने Net Banking Password और User Name को Password को सेव नहीं करें।

HDFC Net Banking Password Forgot

अगर आप HDFC Net Banking का उपयोग करते है और अपने पासवर्ड को भूल गए है और पासवर्ड रीसेट करना चाहते है तो बहुत आसानी से नीचे बताई गई Steps को Follow करके नया पासवर्ड बना सकते है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

STEP.1 – सबसे पहले आपको HDFC Net Banking की OFFICIAL WEBSITE पर जाना है और LOGIN के ऑप्शन पर क्लिक करके Net Banking को सिलेक्ट करना है।

STEP.2 – जिसके बाद अगले पेज पर Customer I’D को भरना है और Forgot Password पर क्लिक कर देना है।

STEP.3 – इसके बाद आपको फिर कस्टमर आईडी को भरना है और GO के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

STEP.4 – इसके बाद पूछी गई इनफॉर्मेशन जैसे – ATM Card Number, रजिस्टर मोबाइल नंबर, कैप्चर कोड आदि को भरना है।

STEP.5 – अब आखिर में आपके मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा। जिसे एंटर करके आप आसानी से नया पासवर्ड बना सकेंगे।

HDFC Bank नेट बैंकिंग से संबधित जरूर प्रश्न – उत्तर

Q.1 – क्या HDFC Net Banking का उपयोग करना सुरक्षित है?

जी हां! HDFC Net Banking का उपयोग बिल्कुल सुरक्षित है।

Q.2 – क्या HDFC Net Banking के लिए किसी एक्स्ट्रा शुल्क का भुगतन करना होता है?

जी नहीं! HDFC Net Banking का उपयोग करने के लिए आपको किसी भी एक्स्ट्रा शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

Q.3 – HDFC Net Banking को कैसे शुरू करें?

अगर आप HDFC Net Banking Banking को शुरू करना चाहते है तो बहुत ऊपर आर्टिकल में बताई गए तरीके को फ़ॉलो करके शुरू कर सकते है।

Q.4 – HDFC Net Banking का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

HDFC Net Banking हेल्प लाइन नंबर 1800-2676- 171 है।

Q.5 – HDFC बैंक द्वारा सभी उपभोक्ताओं के लिए Net बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती है?

जी हां! एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने सभी ग्राहकों को Net Banking की सुविधा प्रदान की जाती है।
CLICK HERE

इन्हें भी जाने –

निष्कर्ष –

आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि किस प्रकार आप HDFC Net Banking को ऑनलाइन कैसे शुरू कर सकते है इसके अलावा एचडीएफसी नेट बैकिंग से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते है अगर आपका अकाउंट HDFC Bank में है तो आपके लिए ये आर्टिकल काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके अलावा अगर आप Banking से संबंधित कोई भी विशेष जानकारी चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है OnlineyojanaNews टीम द्वारा आपके कमेंट का जल्द से जल्द जवाब दिया जायेगा।