{Online} How to Activate SBI Net Banking | एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें (Best Trick) 2023-24

How to Activate SBI Net Banking – आज हर क्षेत्र डिजिटलीकरण हो रहा है, जिसमें बैंकिंग क्षेत्र एक मुख्य है, क्योंकि हर व्यक्ति UPI, Phone Pe, Google Pay आदि का उपयोग करके पेमेंट कर रहे है।

लेकिन अगर आप अधिक एमाउंट का भुगतान एक सुरक्षित माध्यम से करना चाहते है तो आपको आपके लिए नेट बैंकिंग बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। लेकिन हर व्यक्ति नेट बैंकिंग का Use नहीं करता है जिस बात को जहन में रखते हुए।

इस आर्टिकल को तैयार किया है जिसमें हम आपको बतायेंगे कि SBI Net Banking को कैसे एक्टिव करें? के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। इसलिए अगर आप एसबीआई यूजर है तो ये आर्टिकल आपकी नॉलेज के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

एसबीआई नेट बैंकिंग क्या है? | What Is SBI Net Banking

How to Activate SBI Net Banking

SBI Net Banking एक ऐसी सुविधा है जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान की जाती है जिसके माध्यम से कोइ भी उपभोक्ता घर बैठे – बैठे ऑनलाइन माध्यम से पैसे का लेन – देन कर सकते है और अन्य बहुत से काम जैसे – चेक बुक, ATM Card आदि के लिए भी एप्लाई कर सकते है। जिसके लिए बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए एक User ID और Password दिया जाता है। जिसके माध्यम से Net Banking के तहत मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेगें।

SBI Net Banking शुरू करने के लिए जरूरी चीजें-

कोई भी SBI उपभोक्ता एसबीआई नेट बैंकिंग को शुरू करना चाहता है तो इसके लिए उसे कुछ चीजों की आवश्यकता होगी। जो कि कुछ निम्नवत है –

  • एसबीआई बैंक अकाउंट
  • बैंक एकाउंट एटीएम कार्ड
  • कोई भी Android डिवाइस
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर

ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें? | How to Activate SBI Internet Banking-

अगर आप SBI Net Banking को एक्टिव करने के लिए इच्छुक है तो आप बहुत आसानी से नीचे बताई गई स्टेप्स को फ़ॉलो कर सकते है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

Step.1 – इसके लिए आपको सबसे अपने डिवाइस में ब्राउजर को ओपन कर लेना है और SBI Online की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है।

Step.2 – फिर आपको Personal Banking के सेक्शन में New User Ragistration ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आप को क्लिक कर देना।

How to Activate SBI Net Banking

Step.3 – इसके बाद आपके सामने Net Ragistration से संबन्धित Form खुल जायेगा। जिसमें आपको पूछी गई सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियों जैसे – Account Number, CIF Number, Branch Code, Country, Registered Mobile Number और Facility Required में Full Transaction Rights को सेलेक्ट करना है और अंत में दिए गए कैप्चर कोड को भरकर सबमिट कर देना हैं

How to Activate SBI Net Banking

step.4 – इतना करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिसमें Enter करके कन्फर्म कर देना है।

Step.5 – इसके बाद आपको अगले चरण में “मैं अपना एटीएम कार्ड” चयन करना होगा और ATM Card कन्फर्म करने के लिए एक रुपए का ट्रांजेक्शन करना होगा। जो आपको वापस मिल जायेगा।

NOTE – ट्रांजेक्शन करने के लिए आपको ATM Ditails जैसे – 16 अंकों का कार्ड नंबर, CVV, PIN आदि को भरना होगा।

Step.6 – इसके बाद आपको अगली Screen पर User ID और Password भरना है। जिसे आप इच्छा अनुसार भर सकते है और भविष्य में इसको बदल भी सकते है।

Step.8 – इस प्रकार आप मात्र 5 मिनट में online SBI Net Banking को शुरू कर सकेगें और इससे मिलने वाली सभी सुविधाओं लाभ ले सकेंगे।

एसबीआई नेट बैंकिंग ऑफलाइन कैसे एक्टिवेट करें?

हम आपको बता दें कि अगर आप चाहे तो SBI Net Banking को ऑफलाइन माध्यम से भी अपने एकाउंट कर एक्टिव कर सकते है जिसके लिए आप नीचे बताए गए तरीके को फ़ॉलो कर सकते है –

Step.1 – इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी बैंक शाखा में जाना है और वहां Net Banking से सम्बंधित Aaplication Form को प्राप्त कर लेना है।

Step.2 – जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारियों को भर देना है और जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैक करके सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर देना है।

Step.3 – इस प्रकार आपका नेट बैंकिंग शुरू करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी और बैंक अधिकारी द्वारा आपको बुलाकर User ID और Password दे दिया जायेगा। जिसके माध्यम से आप Net Banking से मिलने वाली सुविधा का लाभ ले सकेंगी।

एसबीआई नेट बैंकिंग उपयोग संबधित जरूरी बातें –

अगर आप SBI Net Banking का Use करते है तो इसका उपयोग करते समय आपको कुछ बातों को जहन में रखना चाहिए। जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

  • किसी भी डिवाइस में अपनी User Id और Password को सेव नहीं करें।
  • अपने Net Banking Pasword को समय – समय पर चेंज करते रहे। जिससे आपके अकाउंट की सुरक्षा बनी रहे।
  • किसी भी पब्लिक प्लेस में Net Banking का Use ना करें। जिससे आपकी पर्सनल डिटेल लीक होने का खतरा रहता है।

एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट के फायदे –

यदि आप SBI Net Banking In Hindi का उययोग करते है तो आपको क्या – क्या फायदे होंगे। ये बात आपके दिमाग में जरूर आ रही होगी। अगर हां! तो आपको बता दें कि नेट बैंकिंग के फायदे कुछ निम्न प्रकार है –

  • अगर आपकी चेक बुक भर गई है तो आप ऑनलाइन ही उसको बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • New ATM Card और Credit Card के लिए भी Online ही अप्लाई कर सकते है।
  • मिनी स्टेटमेंट को देखे और डाउनलोड कर सकते है।
  • DTH, Mobile Recharge आदि को कर सकते है।
  • किसी भी प्रकार की फीस का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।
CLICK HERE

इन्हें भी जाने –

SBI Net Banking Related FAQ

Q.1 – क्या एसबीआई नेट बैंकिंग की खातों पर मिलती है?

जी हाँ! स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा सभी प्रकार के खातों पर एसबीआई नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती है।

Q.2 – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का हेल्प लाइन नंबर क्या है?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का हेल्प लाइन नंबर 1800 – 1234 / 1800-11-2211 है।

Q.3 – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए किसी शुल्क का भूटान करना होता है।

जी नहीं! सामान्यतः अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते है तो आपको किसी भी शुल्का का भुगतान नहींकरना होगा।

Q.4 – मोबाइल से इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग किया जा सकता है?

जी हाँ! मोबाइल के माध्यम से आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते है।

Q.5 – क्या ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड को बदला जा सकता है?

जी हाँ! आप छे तो ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बहुत आसानी नेट बैंकिंग के पासवर्ड को चेंज कर सकते है।

निष्कर्ष –

आज हमारी टीम द्वारा इस आर्टिकल में How to Activate SBI Net Banking In Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। उम्मीद करते है कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी। इसके अलावा आप लेख में कोई सुधार या बदलाव चाहते है या फिर बैकिंग से संबधित कोई विशेष जानकारी चाहते है। तो Commet Box में कमेंट कर सकते है। Onlineyojannews टीम द्वारा आपकी कमेंट पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जायेगा। धन्यवाद!

, ,

Comments are closed.