{फॉर्म PDF डाउनलोड} New Ration Card Form Rajasthan Pdf Download | नई राशन कार्ड फॉर्म राजस्थान (Online Apply) Fast 2023-24

दोस्तों यदि आप नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड (New Ration Card Form Rajasthan Pdf Download) करें का लिंड ढूंड रहें है तो आप एक दम सही जगह पर आयें हैं आज के इस पोस्ट में हम आपको न्यू राशन कार्ड फॉर्म राजस्थान डाउनलोड करने का आशन लिंक देंगे साथ इस इससे जुडी जरुरी दस्तावेज, इसका उद्देश्य और आवेदन प्रक्रिया क्या है, यह भी शोर्ट में बताने की कोशिश करेंगे अतः इस पोस्ट को अंत जरुर से पढ़ें |

New Ration Card Form Rajasthan Pdf Download

New Ration Card Form Rajasthan Pdf Download (Key Highlights)

🔥 फॉर्म का नाम🔥 New Ration Card Form Rajasthan Pdf Download
🔥 किसके द्वारा शुरू हुआ🔥वर्त्तमान राज्य सरकार द्वारा
🔥 लाभार्थी🔥राज्य के निवासी 
🔥 आधिकारिक वेबसाइट🔥https://food.raj.nic.in/Index_Hindi.aspx
🔥 सभी प्रकार के PDF फॉर्म डाउनलोड करें 🔥डाउनलोड करें

नई राशन कार्ड फॉर्म राजस्थान pdf का उद्देश्य पढ़ें

दोस्तों राशन कार्ड भी आज के समय में जरूरी दस्तावेजों में से एक है क्योंकि सरकार के द्वारा खाद्य संबंधित जो सुविधाएं प्रदान की जाती है वह बिना राशन कार्ड के हमें नहीं मिलती है इसके अलावा यदि आप किसी भी सरकारी कार्य के लिए आवेदन कर रहे हैं उस समय आपसे राशन कार्ड की मांग की जाती है।

चाहे आप शहरी क्षेत्र में रह रहे हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र में दोनों ही जगह आपको राशन कार्ड की आवश्यकता होती है। राशन कार्ड अलग-अलग प्रकार के होते हैं राज्य सरकार द्वारा आपके परिवार की वार्षिक आय के आधार पर आपको एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय की लिस्ट में वर्गीकृत किया जाता है। इसके बाद सरकार के द्वारा आप को समय समय पर राशन वितरित किया जाता है वह एपीएल बीपीएल और अंत्योदय योजना के तहत ही किया जाता है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको New Ration Card Form Rajasthan Pdf Download से जुड़ी कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं। इसलिए अगर आप राजस्थान के निवासी है और आपने अभी तक राशन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है तो इस पोस्ट को देखने के बाद आप बड़ी आसानी से अप्लाई कर पाएंगे।

(Important Document) New Ration Card Form Rajasthan से जुडी जरुरी दस्तावेज-

दोस्तों न्यू राशन कार्ड फॉर्म का आवेदन करते वक्त आपको कुछ जरुरी दस्तावेज मांगे जायेंगे जो निम्नलिखित हैं-

  • आवेदन करता का आधार कार्ड (परिवार के सभी सदस्यों का)।
  • आवेदन करता का जाति प्रमाण पत्र।
  • आवेदन करता का भामाशाह कार्ड।
  • आवेदन करता का आय प्रमाण पत्र | 
  • आवेदन करता का बिजली का बिल।
  • आवेदन करता का पुराना राशन कार्ड।
  • आवेदन करता का बैंक पासबुक, आदि

New Ration Card Form Rajasthan Pdf Download करें का आशन लिंक-

दोस्तों जैसे की हमने आपको पहले ही बताया की इस पोस्ट के अंत में New Ration Card Form Rajasthan Pdf Download का पीडीऍफ़ डाउनलोड लिंक देंगे व निचे है उस लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म डाउनलोड करके निचे हमने इस फॉर्म को कैसे भरना उसकी प्रक्रिया क्या उसका लिंक भी दे रखा है अतः उसको भी जरुर से देखें-

CLICK HERE
New Ration Card Form Rajasthan Pdf Download
 New Ration Card Form Rajasthan Pdf Downloadयहाँ क्लिक करें और आशानी से डाउनलोड करें

(Online Apply) राजस्थान में नया राशन कार्ड कैसे बनेगा 2023-24-

  • STEP:1 सबसे पहले आपको राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • STEP:2 जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आएंगे तो सबसे पहले आपको “खाद्य सुरक्षा योजना / राशन कार्ड-आवेदन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • STEP:3 खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में अपना नाम जुड़वाने के लिए आपको आवेदन पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एनएफएसए के द्वारा जारी किया गया आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
  • STEP:4 इसमें बाद आपको यह चूज़ करना होगा कि आप कौन से क्षेत्र में निवास करते हैं अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो ग्रामीण वाला आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो शहरी क्षेत्र का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • STEP:5 आवेदन फॉर्म डाउनलोड (New Ration Card Form Rajasthan Pdf Download) करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को अच्छी तरीके से भरना है।
  • STEP:6 इसके बाद आपको जिन जिन डॉक्यूमेंट की मांग हैं उनको इस फॉर्म के साथ अटैच कर देना है। डॉक्यूमेंट अटैच करने के बाद आपको फॉर्म को अच्छे तरीके से रिव्यू कर लेना है।
  • STEP:7 फॉर्म भर जाने के बाद आपको इस फॉर्म को अपने नजदीकी खाद विभाग कार्यालय में जाकर जमा करवाना है इसके बाद विभाग के द्वारा आपके फोरम में भरी गई सभी जानकारियों की जांच की जाएगी यदि आप उसमें सही पाए जाते हैं तो आपका राशन कार्ड वितरित कर दिया जाएगा।

{FAQs} न्यू राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड Pdf से जुडी कुछ प्रश्न/उत्तर

Ques 1:- राजस्थान में राशन कार्ड में नाम कब से जुड़ेंगे?

Ans- राजस्वा विभाग द्वारा सभी दस्तावेजों को सत्यापित करने के पश्चात लगभग १५ से ३० दिनों के अंदर आपका राशन कार्ड में नाम जुड सकता है |

Ques 2:- राजस्थान में खाद्य सुरक्षा में क्या क्या मिलेगा?

Ans- 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 ली० खाद्य तेल, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और 50 ग्राम हल्दी पाउडर दिया जाएगा |