{डाउनलोड PDF फॉर्म} Niwas Praman Patra Form Download Pdf Up | उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र (Apply Fast) 2023-24

निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड pdf | Niwas Praman Patra Form Download Pdf Up | निवास प्रमाण पत्र फार्म download | niwas praman patra form download | निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड pdf 2023-24

!! नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आपका Onlineyojananews.com पर !!

दोस्तों उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर से आप Belong करते हैं परन्तु आपके पास निवास प्रमाण पत्र नही हैं तो आपको सरकार द्वारा किसी भी सुविधा (सरकारी योजनाओं से) जो समाज के लिए चलाई जाती है उनका लाभ नही ले सकेंगे, साथ ही अन्य दूसरी भी विभागों में होने वाले काम को पूरा करने में आपको अशुविधा का सामना करना पड सकता हैं,

ऐसे यदि आप अपना निवाश प्रमाण पत्र बनवाने हेतु फॉर्म को ऑनलाइन ढूंडते हुए यहाँ पहुचे है तो आप एक दम सही जगह पर है आज के इस आर्तिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म (Niwas Praman Patra Form Download Pdf Up) को आशानी से डाउनलोड करने का लिंक देंगे साथ ही, इस प्रमाण पत्र को आप आशानी से ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं इसकी भी जानकारी साझा करेंगे तो चलिए पूरा पोस्ट पढ़ लेते हैं-

Niwas Praman Patra Form Download Pdf Up

Niwas Praman Patra Form Download Pdf Up {Key Highlights}-

???? फॉर्म का नाम???? Niwas Praman Patra Form Download Pdf Up 2022
???? किसके द्वारा शुरू हुआ???? उत्तर प्रदेश राज्य सरकार
???? लाभ क्या हैं???? सरकार द्वारा सभी सरकारी योजना में लाभ प्राप्त करने में आशानी होती है साथ ही आप इस प्रमाण पत्र का उपयोग अपना स्थाई निवास को प्रमाणित करने में ले सकते हैं |
???? लाभार्थी???? राज्य के सभी परिवार
???? ओफ्फिसिअल पोर्टल???? यहाँ क्लिक करें
???? डाउनलोड पीडीऍफ़ फॉर्म???? यहाँ क्लिक करें

उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड Pdf 2023 का उद्देश्य पढ़ें-

दोस्तों आप जिस भी राज्य में रहते हैं उस राज्य की नागरिकता को सिद्ध करने के लिए आपके पास उसे राज्य से संबंधित निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। क्योंकि आज के समय में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपके पास निवास प्रमाण पत्र (Niwas Praman Patra Form Download Pdf Up) होना जरूरी है जब जाकर आपको आपके राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं का लाभ मिल सकता है।

दोस्तों नौरात्रि के पवन अवाषर पर आप यदि माता रानी का चालीसा हर रोज पढ़ना अपने mobile या laptop में पढ़ना चाहते हैं तो उसका पीडीऍफ़ लिंक भी हमने निचे दिया है, उसको डाउनलोड करें-

अगर आप अपने बच्चों का एडमिशन भी किसी स्कूल में करवाते हैं तो उस समय भी आप से निवास प्रमाण पत्र की स्कूल के द्वारा डिमांड की जाती है इसलिए निवास प्रमाण पत्र एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन चुका है। उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र बनाने के 2 तरीके हैं हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से दोनों ही तरीकों के बारे में बताएंगे आपको जो भी तरीका उचित लगे आप उस तरीके से आवेदन कर के निवास प्रमाण पत्र बना सकते हैं।

निवास प्रमाण पत्र फार्म Download से जुडी जरुरी दस्तावेज:-

दोस्तों (Niwas Praman Patra Form Download Pdf Up) उत्तर प्रदेह निवास प्रमाण पत्र का आवेदन करते वक्त आपसे कुछ जरुरी दस्तावेज मांगे जातें है जो निम्नलिखित हैं इनको जरुर से देखे और अपने आवेदन फॉर्म के साथ लगाएं-

  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • आवेदक का स्वप्रमाणित घोषणा पत्र होना चाहिए |
  • आवेदक का फोटो जिसका साइज 10 KB का होना चाहिए |
  • आवेदक का दस्तावेज जिसका साइज 100 KB का होना चाहिए |
  • आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र- आधार कार्ड / वोटर कार्ड आईडी / राशन कार्ड/ पासपोर्ट / वाहन चालक लाइसेंस / रेंट एग्रीमेंट होना चाहिए |
  • आवेदक काबैंक खाते की पासबुक होना चाहिए |
  • आवेदन कर्ता का बिजली का बिल होना चाहिए |
  • आवेदक का शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र का शैक्षणिक प्रमाण पत्र होना चाहिए |

(आशान लिंक) उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड Pdf 2023 करें

  • उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग के द्वारा जारी की गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा अब आपको महत्वपूर्ण डाउनलोड के सेक्शन में जाना होगा और वहां पर आवेदन प्रपत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन प्रपत्र के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ई डिस्टिक की जितनी भी सेवाएं हैं आपके सामने आ जाएगी इसके बाद आपको आधीनिवास प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे UP Domicile Certificate Application Form PDF डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • यदि आप डैरेक्ट इस फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए आशन लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं
CLICK HERE
Niwas Praman Patra Form Download Pdf Upआशानी से डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें

इस तरह आप बताए गए तरीके के आधार पर उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड कर सकते

निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन का प्रक्रिया पढ़ें-

  • UP Domicile Certificate बनवाने के लिए सबसे पहले आपको ही esathi आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  •  इसके बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आपको अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड जनरेट कर लेना है। लॉगइन आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के बाद आपको वेबसाइट पर लॉगिन हो जाना है।
  •  e-sathi की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको बहुत सारे एप्लीकेशन फॉर्म देखने को मिलेंगे लेकिन आप को डोमिसाइल सर्टिफिकेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  उसके बाद आपके सामने उसका फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको पहले यह चूज़ करना होगा कि आप ग्रामीण हैं या शहरी। इसके बाद आप जिस भी जगह पर रहती है वहां की फुल डिटेल अपना नाम माता पिता का नाम अपने एरिया का पिन कोड डालकर फॉर्म भरना है।
  •  इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी जरूरी दस्तावेज में आपको आवेदक का फोटो ,स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र ,राशन कार्ड की फोटोकॉपी ,वोटर id ,पैन कार्ड, आधार कार्ड upload करनी हैं।
  •  एक बार फॉर्म Niwas Praman Patra Form Download Pdf Up भरने के बाद आपको सभी डिटेल्स को चेक कर लेना है और आपको लगे कि सभी डिटेल सही है तो आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसी फॉर्म ऑफ सबमिट करेंगे तो आपके द्वारा जो मोबाइल नंबर दिया गया था उस पर एक कंफर्मेशन मैसेज सेंड किया जाएगा।

FAQs- निवास प्रमाण पत्र फार्म Pdf UP से जुडी प्रश्न/उत्तर –

Q 1 :- मूल निवास का मतलब क्या होता है?

Ans- जो व्यक्ति या उस व्यक्ति से जुड़े उनके पूर्वज यदि किसी भी देश या शहर या कश्बा में रह रहे हैं तो वे सभी उस जगह के मूल निवाशी कहे जातें हैं |

Q 2 :- मूल निवास कितने दिन में बनकर तैयार हो जाता है?

Ans- UP मूल निवास बन्ने में लगभग 7 -15 दिनों में के अंदर हो जाता हैं |

Q 3 :- क्या मूल निवासी होने के लिए शहर में पैदा होना जरूरी है?

Ans- जी हाँ ! मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने हेतु व्यक्ति को या साबित करना होता है की वे इसी शहर/देश में पैदा हुए हैं |

Q 4 :- यूपी में डोमिसाइल सर्टिफिकेट की वैलिडिटी कितनी है?

Ans- जीवन भर के लिए वैध है |

Q 5 :- मैं उत्तर प्रदेश में अपना जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

Ans- edistrict.up.gov.in केन आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर इसे खोलें और मुख्य मेनू पर जाएँ, वहां से नागरिक सेवाएं, जन्म प्रमाण पत्र चुनें और फिर डाउनलोड करें

1 thought on “{डाउनलोड PDF फॉर्म} Niwas Praman Patra Form Download Pdf Up | उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र (Apply Fast) 2023-24”

Comments are closed.