{ऑनलाइन} पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें | PNB Net Banking Registration Fast 2023-24

PNB Net Banking : – नेट बैंकिंग वर्तमान में ऑनलाइन बैकिंग का एक मुख्य माध्यम बन चुका है। क्योंकि इससे बैंक ग्राहकों को बहुत सुविधा होती है और इसके चलते Punjab National Bank द्वारा भी अपने ग्राहकों को PNB Net Banking की सुविधा प्रदान की जाने लगी हैं। इसलिए अगर आपका एकाउंट भी पंजाब नेशनल बैंक में है

और इंटरनेट बैकिंग की सुविधा अपने अकाउंट पर शुरू करना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा। क्योंकि हम आपको आर्टिकल में बताने वाले है कि पीएनबी नेट बैकिंग को कैसे शुरू करें?(How to Activate PNB Net Banking In Hindi) और साथ कुछ ऐसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा करेंगे।

जिनके बारे में हर पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक और Net Banking उपभोक्ता को पता होना आवश्यक है। इसलिए लेख में अंत तक हमारे साथ बने रहें और फिर कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये। कि लेख में बतायी गई जनकारी कैसे लगी। तो चलिए शुरू करते है –

Table of Contents

पीएनबी नेट बैकिंग क्या है | What Is PNB Net Banking

पंजाब नेशनल बैंक भारत की मुख्य बैंकों में से एक है जिसकी देश भर में बहुत सी ब्रांच है और इसका देश की प्रमुख बैंकों में नाम इसलिए शामिल है क्योंकि PNB द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है जिसके चलते पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैकिंग की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

जिसके उपयोग करके उपभोक्ता Money Transfer, DTH  Recharge, Mobile Recharge, NEFT आदि को 24×7 बहुत आसानी घर बैठे – बैठे कर सकेंगे। जिसके अलावा भी PNB Net Banking In Hindi से बहुत से लाभ है। जिनके बारे नीचे बिंदुओं में चर्चा की गई है।

PNB Net Banking Ragistration {Key Highlights}

बैंक का नामपंजाब नेशनल बैंक
सुविधा नेट बैंकिंग
लाभार्थी सभी खाता धारक
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें?
प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन

पीएनबी नेट बैकिंग से फायदे – Benefits of PNB Net Banking

कोई भी पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक जो नेट बैकिंग को शुरू करना चाहता है तो उसे ये पता होना जरूरी है कि PNB Internet Banking से क्या – क्या फायदे है। जो कुछ निम्न प्रकार है –

  • इससे ऑनलाइन बैंक मिनी स्टेटमेंट को देखा और डाउनलोड किया जा सकता है।
  • ATM Card/Credit Card/Chaque Book आदि को बनवाने के लिए ऑनलाइन एप्लाई किया जा सकता है।
  • PNB द्वारा बहुत लोन प्रदान किए जाते है जिसके लिए Net Banking से Apply किया जा सकता है।
  • किसी भी Money Transfer और बिल भुगतानों को किया जा सकता है।

PNB Net Banking के लिए आवश्यक चीज़े –

यदि आप PNB Net Banking को Online शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ चीजों का होना आवश्यक है जो कुछ इस प्रकार है –

  • बैंक एकाउंट की पासबुक
  • पंजाब नेशनल बैंक ATM Card
  • बैंक से लिंक मोबाइल नंबर
  • CIF Code
  • IFSC Code
  • एक एंड्रॉयड डिवाइस और इंटरनेट कनेक्शन

PNB नेट बैकिंग कैसे एक्टिवेट करें? – How To Activate PNB Net Banking

यदि आप Punjab National Bank Net Banking को Registration और Activate करना चाहते है तो पीएनबी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बहुत आसानी कर सकते है जिसके लिए आप चाहें तो नीचे बताए गए तरीके को फ़ॉलो कर सकते है जो कि निम्न प्रकार है –

Step.1 – PNB Net Banking शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले पीएनबी नेट बैकिंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।

 PNB Net Banking Ragistration

Step.2 – जहां आपको Retail Banking का Option दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। जहां से आपको New User के लिंक पर क्लिक कर देना है।

PNB Net Banking Ragistration

Step.3 – अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। जहां आपको पूछी गई सभी इनफॉर्मेशन जैसे – Account Number, Mobile Number, Date of Birth, Pan Card Number पर क्लिक करना है और Register For Internet Banking पर टिक करके Verify पर क्लिक कर देना है।

Step.4 – अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। जिसे आपको OTP Box में दर्ज करना है और फ़िर Continue पर क्लिक कर देना है।

Step.5 – जिसके बाद आपको आपको अपने Net Banking को Password को बनाना है और फिर आखिर में Complete Registration पर क्लिक कर देना है।

Step.6 – कुछ इस प्रकार सफलतापूर्वक पीएनबी नेट बैकिंग को एक्टिवेट हो जायेगी और पासवर्ड, यूजर आईडी के माध्यम से लॉगिन करके आप PNB Net Banking की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

ऑफलाइन पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें? – How to Ragisration For PNB Net Banking

आप चाहे तो ऑफलाइन माध्यम से भी बैंक शाखा में जाकर नेट बैकिंग को शुरू सकते है जिसके बारे में नीचे बताया गया है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

Step.1 – ऑफलाइन पीएनबी नेट बैकिंग रजिस्ट्रेशन या एक्टिवेशन के लिए आपको सबसे पहले अपनी बैंक शाखा में जाना है और वहां से नेट बैकिंग को शुरू करने से संबन्धित फॉर्म को प्राप्त कर लेना है।

Step.2 – अब इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को एक – एक करके सही प्रकार भरना है और जरूरी दस्तावेजों की छायाप्रति को पत्र के साथ संलग्न कर देना है।

Step.3 – इसके बाद अंत में ये फॉर्म बैंक शाखा में संबन्धित आधिकारी के पास जमा कर देना है जिसके बाद बैंक अधिकारियों द्वारा आपको Net Banking User ID और Password उपलब्ध करवा दिया जायेगा।

PNB Net Banking के फायदे –

कोई भी पंजाब नेशनल बैंक का उपभोक्ता अगर नेट बैकिंग का उपयोग करता है तो उसे इससे क्या – क्या लाभ होंगे। ये सवाल हर उपभोक्ता के मन में रहता है। लेकिन इसको दूर करने के लिए हमने पीएनबी नेट बैंकिंग के फायदों को नीचे साझा किया है जो कि निम्न प्रकार है –

  • यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग कराते है तो नेट बैकिंग द्वारा उसका भुगतान कर सकते है जिस पर आपको विशेष ऑफर भी बैंक द्वारा प्रदान किए जाते है।
  • इसके माध्यम से आप ऑनलाइन अपने बैंक स्टेटमेंट और बैंक बैलेंस के बारे में पता कर सकते है।
  • किसी भी प्रकार के रिचार्ज जैसे – मोबाइल रिचार्ज, DTH Recharge,Fastag रिचार्ज आदि को कर सकेगें।
  • पीएनबी नेट बैंकिंग की मदद से आप किसी बैंक एकाउंट में किसी भी और कोई भी दिन पैसे को भेज सकते है।

FAQs:- पीएनबी नेट बैकिंग से जुडी कुछ जरूरी सवाल/जवाब-

Q.1 – क्या बिना बैंक शाखा में जाये पीएनबी नेट बैंकिंग शुरू हो सकती है?

जी हां! बिना बैंक शाखा में जाए भी PNB Net Banking को शुरु हो सकती है। जिसकी प्रक्रिया ऊपर साझा की गई है।

Q.2 पीएनबी नेट बैंकिंग का इस्तमाल करने के लिए किसी एक्स्ट्रा शुल्क का भुगतान करना होगा?

जी नहीं! इसके लिए आपको किसी भी एक्स्ट्रा शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

Q.3 – सभी प्रकार के खाता धारक पीएनबी नेट बैंकिंग को ले सकते है?

जी हां! सभी प्रकार के पीएनबी खाता धारक नेट बैंकिंग की सुविधा को ले सकते है।

Q.4 – क्या पीएनबी नेट बैंकिंग के पासवर्ड को बदला जा सकता है?

जी हां! आप अपनी इच्छा से कभी भी बदला सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया बहुत साधारण है।

Q.5 – क्या बैकिंग बीमा किस्त को जमा किया जा सकता है?

जी हां! आप PNB Net Banking का इस्तमाल करके विभिन्न प्रकार की बीमा किस्तों का भी भुगतान कर सकते है।

Q.6 – पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें?

अगर आप पीएनबी नेट बैंकिग को शुरू करना चाहते है तो बहुत आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से कर सकते है जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया साझा की गयी है।
CLICK HERE

इन्हें भी जाने –

निष्कर्ष –

उम्मीद करते है कि आज हमारी टीम द्वारा आर्टिकल में बताई गई PNB Net Banking In Hindi से संबधित जानकारी को पढ़कर कभी ज्ञानमय महसूस होगा और ये जानकारी पूर्णतया पीएनबी नेट बैंकिंग को शुरू करने में मददगार साबित हुई होगी। इसके अलावा अगर आप बैकिंग से सबंधित कोई भी जानकारी चाहते हैं या फिर लेख में कोई सुधार चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। Onlineyojananews टीम द्वारा आपकी कमेंट पर जल्द से जल्द ध्यान आकर्षित किया जायेगा।

Thanks For Reading !