{PDF फॉर्म Download} Police Verification Form In Hindi | पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र फॉर्म ऑनलाइन Apply Fast 2023-24 (State Wise)

जब भी किसी जिम्मेदारी पूर्ण पद या सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते है तो इसकी प्रक्रिया में संबधित चयन – कर्ताओं पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र या Police Verification की मांग की जाती है लेकिन आमतौर बहुत से लोगो को पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म (Police Verification Form In Hindi) के बारे में जानाकारी नहीं हैं |

और इसको कैसे बनवा सकते है? इस सम्बंध में ज्यादा ज्ञान नहीं होता है और अगर आप भी किसी भी माध्यम से इस आर्टिकल तक पहुंचे है तो आपको कहीं न कहीं पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता होगी। अगर हां ! तो आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं क्योंकि आज हम आपको पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं |

और साथ ही आपको ये भी बताएंगे, कि आपको इसको कैसे ऑनलाइन आवेदन करके बनवा सकते है तो चलिए आप समय को ध्यान में रखते हुए मुख्य जानकारी की ओर अग्रसित होते है। जो कि कुछ इस प्रकार है –

ध्यानार्थ- यह पोस्ट देश के सभी राज्यों के लिए लिखा गया है इस पोस्ट के अंत में आप चाहे देश के किसी भी राज्य से आतें हों अपने राज्य का पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म (Police Verification Form In Hindi) डाउनलोड कर सकते हैं अतः इस पोस्ट अंत तक जरुर से पढ़ें-

Police Verification Form In Hindi
Police Verification Form In Hindi

Police Verification Form In Hindi (Key Highlights)-

???? फॉर्म का नाम???? Police Verification Form In Hindi 2023-24
???? कीस राज्य के लिए ???? देश के सभी राज्यों के लिए
???? लाभार्थी???? देश के नागरिक
???? फाइल साइज ???? 60kb
???? ओफ्फिसिअल पोर्टल ???? यहाँ क्लिक करें
???? सभी प्रकार के PDF फॉर्म डाउनलोड करें???? डाउनलोड करें

पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र क्या है-

पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म (Police Verification Form In Hindi) व्यक्तिगत चरित्र में संबधित एक आधिकारिक दस्तावेज है जो कि आपके संबधित पुलिस थाने से जारी किया जाता है जिसमें व्यक्ति के चरित्र से संबधित जानकारी लिखित रूप में दर्ज होती है कि व्यक्ति किसी गैर कानूनी कामों से संबधित तो नहीं है |

और व्यक्ति पर काई illegal Charge तो नहीं है, जिसके चलते प्राइवेट और सरकारी दोनों जगह इसकी आवश्यकता होती हैं और साथ ही आपको बता दें कि Police Verification Certificate जारी तिथि से अगले एक वर्ष के लिए ही मान्य होता है। इसके बाद आपको नया पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना होता है |

तथा इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भी भूगतान करना होता है, उत्तर प्रदेश में इसके लिए आवेदन शुल्क 50 रूपये सुनिश्चित किया गया है आपके प्रदेश ये शुल्क राशि अधिक या कम भी हो सकती है। जिसका भूगतान आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते समय करना होता है।

पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र उद्देश्य-

हर कागजात एक विशेष महत्व होता है उसी प्रकार पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र पुलिस विभाग द्वारा इसलिए जारी किया जाता है कि क्योंकि इससे व्यक्ति के चरित्र का पता चलता है और यही कारण है कि अधिकतर सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत होने वाले अभ्यर्थियों से इस पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म (Police Verification Form In Hindi) की मांग की जाती है।

(Important Documents) पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म से जुडी जरुरी दस्तावेज-

दोस्तों जैसे की आप जब कभी भी पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म (Police Verification Form In Hindi) को भरने जायेंगे आपसे कुछ जरुरी दस्तावेज पूछे जायेंगे जिनको फॉर्म के साथ आपको लगाना अनिवार्य हैं, जो निम्नलिखित हैं-

ध्यानार्थ- हमारें द्वारा निचे बताएं गए ये सभी दस्तावेजों की सूचि सभी राज्य को लिए अलग अलग हो सकती है अतः एक बार जरुर से अपने राज्य के ओफ्फिसिअल पुलिस पोर्टल पर जाकर मांगे गएँ दस्तावेजों को सुनिश्चित कर लें |

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • आवेदनकर्ता का पैन कार्ड
  • आवेदनकर्ता का ड्राइविंग लाइसेंस
  • आवेदनकर्ता का शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता के पास गाँव या सहर के जो भी आपके ग्रामं प्रधान या सभासद हुए उनके द्वारा दिया गया चरित्र प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • आवेदनकर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदनकर्ता का राशन कार्ड
  • आवेदनकर्ता का वोटर आईडी कार्ड
  • आवेदनकर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदनकर्ता का डिजिटल हस्ताक्षर

(State Wise) Police Verification Form In Hindi पीडीऍफ़ फॉर्म Download-

दोस्तों जैसे की हमने पहले ही बताया था की इस पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म (Police Verification Form In Hindi) का आशानी से डाउनलोड करने का लिंक देंगे साथ ही उस फॉर्म को कैसे भर सकते हैं इसके बारें में भी बताएँगे जो निम्नलिखित हैं-

State Name (राज्य का नाम हिंदी में)इसे भी पढ़े (क्लिक करें)
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)क्लिक करें
Assam (असम)क्लिक करें
Bihar (बिहार)क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)क्लिक करें
Goa (गोवा)क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)क्लिक करें
Kerala (केरल)क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)क्लिक करें
Mizoram (मिजोरम)क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड)क्लिक करें
Odisha (उड़ीसा)क्लिक करें
Punjab (पंजाब)क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिलनाडु)क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)क्लिक करें
Uttarakhand (उत्तराखंड)क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)क्लिक करें

पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-

अगर आप पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म (Police Verification Form In Hindi) को बनवाना चाहते है तो बहुत आसानी से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है जिसके लिए आप नीचे बताए गए तरीके को फ़ॉलो कर सकते है जो कि कुछ निम्नवत है –

Step.1 – Police Verification Certificate को बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने प्रदेश पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।

Step.2 – जहां आपको Home Page पर सिटीजन सर्विसेज केऑप्शन पर जाकर कैरेक्टर वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

Step.3 – अब आपके सामने Login पेज खुल जायेगा। जहां आपको User Id, Password आदि को डालकर लॉगिन हो जाना है और अगर आप इस पोर्टल User Id और Password को क्रिएट कर लेना है।

Step.4 – जिसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म (Police Verification Form In Hindi) से सम्बंधित आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। जहां से आपको पूछी गई सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियों को भरकर सबमिट कर देना है। कुछ इस प्रकार आप सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे।

{FAQs}- Police Verification Certificate से जुडी प्रश्न/उत्तर –

Q.1 – क्या सभी प्रदेशों में ये दस्तावेज जारी किया जाता है?

जी हां! देश के लगभग सभी प्रदेशों में पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र को जारी किया जाता है।

Q.2 – पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र कितने समय के लिए मान्य होता है?

पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र जारी तिथि से अगले एक वर्ष के लिए मान्य होता है।

Q.3 – इसको बनवाने के लिए किसी आवेदन शुल्क का भूगतान करना होता है?

जी हां! इसके लिए आपको किसी आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है और आवेदन प्रदेश सरकार द्वारा आवेदन राशि भिन्न – भिन्न सुनिश्चित की गई है।

Q.4 – पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट को बनवाने में कितने दिन का समय लगता है?

पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट को बनवाने में लगभग 7 दिन का समय लगता है।

Q.5 – क्या Police Verification Certificate को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है?

जी हां? पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।

15 thoughts on “{PDF फॉर्म Download} Police Verification Form In Hindi | पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र फॉर्म ऑनलाइन Apply Fast 2023-24 (State Wise)”

Comments are closed.