{डाउनलोड PDF फॉर्म} Rajasthan shramik card pdf download | राजस्थान श्रमिक कार्ड Online आवेदन Fast 2023-24

राजस्थान फॉर्म पीडीएफ | Rajasthan shramik card pdf download | मजदूर कार्ड फॉर्म PDF Download Rajasthan | श्रमिक कार्ड फॉर्म डाउनलोड राजस्थान | श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान pdf download 2023-24

अगर आप किसी प्रकार से इस पेज पहुंचे है तो बेशक आप राजस्थान श्रमिक कार्ड के बारे में जानना चाहते होंगे अगर हां! तो बिल्कुल सही जगह आ पहुंचे है क्योंकि राजस्थान श्रमिक कार्ड प्रदेश के देहाड़ी मजदूरों को प्रदान किया जाता है।

जिसके माध्यम से वे बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ अन्य नागरिकों से पहले प्राप्त कर सकेगें और इन सब के अलावा बहुत सी ऐसी योजनाएं है जो विषेश रूप श्रमिक परिवारों के लिए चलाई जा रही है उन सभी का लाभ प्राप्त करने के लिए भी Rajsthan Shramik Card की आवश्यकता होती है।

लेकिन ऐसी श्रमिक परिवार है जो इन योजनाओं का लाभ Labour Card ना होने के कारण प्राप्त करने में असमर्थ है और अगर भी उन्हीं श्रमिकों में से है तो आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें।

क्योंकि हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार राजस्थान श्रमिक कार्ड को बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है और इससे आपको क्या -क्या लाभ होंगे। तो चलिए शुरु करते है –

Rajasthan shramik card pdf download

Rajasthan shramik card pdf download (Key Highlights)-

???? फॉर्म का नाम???? Rajasthan Shramik Card Pdf Download
???? किसके द्वारा शुरू हुआ???? राज्य सरकार द्वारा
???? लाभ???? श्रमिक कार्ड भवन एवम् अन्य सनिर्माण बोर्ड या श्रम विभाग द्वारा ज़ारी किए जाते है
???? लाभार्थी???? राज्य के सभी गरीब किसान परिवार
???? ऑफिसियल पोर्टल???? यहाँ क्लिक करें
???? पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड???? यहाँ क्लिक करें

श्रमिक कार्ड फॉर्म डाउनलोड राजस्थान क्या है-

हम सभी जानते है कि राजस्थान सरकार प्रदेश में निवास करने वाले श्रमिकों की सहायता के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित करती है जिसके तहत उनकी बेटियों के विवाह हेतु धनराशि, मासिक सहायता राशि, स्वास्थ्य बीमा आदि उपलब्ध करवाती है।

लेकिन इन सभी का लाभ अन्य व्यक्ति का उठा सके। जो वास्तव में इसके लिए पात्र नहीं है, इस बात की पुष्टि के लिए राज्य सरकार श्रमिक कार्ड (Rajasthan shramik card pdf download) को जारी करती है जिसे केवल प्रदेश के श्रमिक ही बनवा सकते हैं और बाद में इसका उपयोग करके बहुत सी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

उसके अलावा आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दें कि श्रमिक कार्ड भवन एवम् अन्य सनिर्माण बोर्ड या श्रम विभाग द्वारा ज़ारी किए जाते है इसलिए इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप श्रम विभाग से जुड़े नजदीकी कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

राजस्थान श्रमिक कार्ड उद्देश्य-

प्रदेश में सरकारी योजनाओं के लाभ चल रही धांधलेबाजी को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के डॉक्यूमेंट को जारी किया जाता है जिसमें से श्रमिक कार्ड एक मुख्य है जो कि विषेष रूप से प्रदेश के श्रमिकों के लिए जारी किया जाता है|

जिससे हर द्वारा उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं का संपूर्ण लाभ सुनिश्चित ढंग से उन तक पहुंचाया जा सके और जिससे उनकी आर्थिक स्थिती में सुधार आये व उनका जीवन स्तर ऊंचा हो। इसलिए अगर आप राजस्थान में निवास करते है और श्रमिक है तो इस श्रमिक कार्ड योजना (Rajasthan shramik card pdf download) को अवश्य बनवा लें। जो कि आपके लिए भविष्य में बहुत उपयोगी साबित हो सकेगा।

(Important Documents) श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान pdf download 2023-24 से जुडी जरुरी दस्तावेज-

दोस्तों राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना (Rajasthan shramik card pdf download) फॉर्म को भरते समय आपसे कुछ जरुरी दस्तावेज पूछे जायेंगे फॉर्म में जिनको आपको फॉर्म को भरने के बाद साथ में उन जरुरी दस्तावेजों की छायाप्रत्री लगाना होगा जो निम्नलिखित हैं-

  • काम प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन पत्रिका
  • आवास प्रमाण पत्र
  • भामाशाह कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • श्रम प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

(आशान लिंक) Rajasthan shramik card pdf download करें-

दोस्तों जैसे की हमने पहले ही बताया था की इस पोस्ट के अंत में आपको इस राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना (Rajasthan shramik card pdf download) का आशानी से डाउनलोड करने का लिंक देंगे साथ ही उस फॉर्म को कैसे भर सकते हैं इसके बारें में भी बताएँगे जो निम्नलिखित हैं-

CLICK HERE
Rajasthan shramik card pdf downloadआशानी से डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें-

राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-

यदि आप मजदूर है और राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना (Rajasthan shramik card pdf download) को बनवाने के लिए इच्छुक है तो बहुत आसानी से इसको बनवाने के रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जिसके लिए आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं Step.1 –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Rajsthan Labour Department की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जहां आपको होम पेज पर नीचे की तरफ Labour Department Mangement System (Online Application) का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आप सीधे SSO Portal पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे। जहां आपको SSO User ID और Password को डालकर Login कर लेना है अगर User Id और Password नहीं है तो Registration के ऊपर क्लिक करके User ID और Password को क्रिएट कर लेना है।

Step.2 –

  • इसके बाद आपको User ID और Password की मदद से Login हो जाना है।
  • जहां आपको Labour Department Mangement System (LDMG) का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपको सबसे पहले Rajsthan Labour Department में सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • जहां आपको सबसे ऊपर Already Register with LDMS वाले ऑप्शन के सामने No पर क्लिक करना है।
  • और पूछी गई अन्य सभी जानकारियों को ठीक प्रकार भरना है और अंत में Submit कर देना है।

Step.3 –

  • Submit करने के बाद आपके सामने LDMS पोर्टल Open हो जायेगा।
  • जहां से आपको BOCW Welfare Board का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है और फिर Beneficiary Ragistration पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके कुछ जानकारी पूछी जायेगी। जिसको आपको सही प्रकार भरते रहना है और अंत में OTP द्वारा Verify कर देना है।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकेगें।

Rajsthan Shramik Card Related FAQs-

Q. राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपने नाम की जांच कैसे करें?

अगर आप राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपने नाम की खोज करना चाहते हैं तो www. jansoochna.rajasthan.gov. in पर जाकर देख सकते हैं।

Q. राजस्थान श्रमिक कार्ड से क्या लाभ है?

राजस्थान श्रमिक कार्ड धारकों को सभी सरकारी योजनाओं में विशेष प्राथमिकता दी जाती है।

Q. क्या ऑनलाइन श्रमिक कार्ड को बनवाया जा सकता है?

जी हां! आप ऑनलाइन आवेदन करके श्रमिक कार्ड को बनवा सकते हैं।

Q. राजस्थान श्रमिक कार्ड को किस विभाग द्वारा ज़ारी किया जाता है?

राजस्थान श्रमिक कार्ड को राजस्थान श्रम विभाग द्वारा ज़ारी किया जाता है।